scorecardresearch

America snowfall: अमेरिका में सीजन की सबसे भारी बर्फबारी, 7 राज्यों में इमरजेंसी की घोषणा

America snowfall: सात समंदर पार अमेरिका में सोमवार को इस सीजन की सबसे भीषण बर्फबारी हुई. वाशिंगटन डीसी में 5 इंच बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं अमेरिका के करीब सात राज्य बर्फीले तूफान की चपेट में भी हैं. यह तूफान के बीते एक दशक का सबसे खतरनाक तूफान बन सकता है. अमेरिकी सरकार ने यहां इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.