जर्मनी में भारी बर्फबारी से पहाड़ी इलाके गुलजार हैं. पहाड़ों पर 20-20 इंच तक बर्फ जमी है. बर्फबारी को इंजॉय करने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं. कुदरत की सुंदरता के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. जर्मनी में फेल्डबर्ग की पहाड़ियों की सुंदरता को देखने के लिए और उसे कैमरे में कैद करने के लिए दूर दराज से पर्यटक पहुंच रहे हैं.
The mountainous areas in Germany are buzzing with heavy snowfall. There is 20-20 inches of snow on the mountains. Tourists are coming to enjoy the snowfall.