रूस में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. रूस की राजधानी मॉस्को में बर्फ ने अपनी चादर फैला दी है. हर तरफ बर्फ ही बर्फ है. मॉस्को में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं. सड़कों पर बर्फ का कब्जा है. लिहाजा लोगों को रास्ता देने के लिए बर्फ हटाने का काम भी लगातार जारी है. वहीं क्रिसमस के लिए सजे धजे चर्च बर्फबारी के बीच बेहद आकर्षक लग रहे हैं.
There is heavy snowfall in Russia these days. Snow has spread its blanket in Moscow, the capital of Russia. There is snow everywhere. Tourists are arriving in Moscow to enjoy snowfall.