अब आपको तस्वीर दिखाते हैं बर्फबारी की. ये अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारी बर्फबारी की ये तस्वीरें किसी को रोमांच से भर दे. तस्वीरें यहां के जनरल ग्रांट नेशनल मेमोरियल, रिवरसाइड चर्च और सकुरा पार्क की हैं जहां हो रही बर्फबारी जाहिर है स्थानीय लोगों के लिए किसी आफत से कम नहीं तो सैलानियों के लिए वैलेंनटाइंस डे पर किसी खास सौगात से कम नहीं.
Now let us show you the picture of snowfall. These pictures of heavy snowfall in New York, America, should fill anyone with thrill. The pictures here are of General Grant National Memorial, Riverside Church and Sakura Park, where the snowfall is obviously no less than a disaster for the local people and no less than a special gift for the tourists on Valentine's Day.