scorecardresearch

पाकिस्तान में ऐतिहासिक बिजली संकट, ठप हुआ मेट्रो का परिचालन

थाली से रोटी गायब होने के बाद पाकिस्तान के लोगों के घरों की बत्ती भी गुल हो चुकी है. पूरा पाकिस्तान ऐतिहासिक बिजली संकट के दौर से गुजर रहा है. आलम ये है कि बिजली सप्लाई ठप होने से मेट्रो का परिचालन भी रुक गया है. बलूचिस्तान के 22 जिलों में बिजली आपूर्ति ठप हो चुकी है वहीं इस्लामाबाद, कराची, लाहौर और मुल्तान समेत कई जिलों में जबरदस्त लोड शेडिंग हो रही है. कंगाली के कगार पर खड़े पाकिस्तान के कंज्यूमर्स को एक यूनिट बिजली के लिए 43 रुपये तक चुकाना पड़ रहा है.

After the roti disappeared from the plate, the lights in the homes of the people of Pakistan have also gone off. The whole of Pakistan is going through a historic power crisis. Alam is that due to stoppage of power supply, the operation of Metro has also stopped. Power supply has come to a standstill in 22 districts of Balochistan, while tremendous load shedding is taking place in many districts including Islamabad, Karachi, Lahore and Multan. The consumers of Pakistan standing on the verge of poverty have to pay up to Rs 43 for one unit of electricity.