scorecardresearch

Nuclear Weapons: दुनिया के इतने देशों के पास है परमाणु हथियार, जानिए किसके पास कितने?

परमाणु हथियार वो खतरनाक हथियार हैं, जिनके इस्तेमाल से बड़ी मात्रा में रेडिएशन या विकिरण निलकता है. इसलिए इसका असर धमाके बाद बहुत लंबे समय तक रहता है. दुनिया में अब तक 2 बार परमाणु बमों का हमले के लिए इस्तेमाल किया गया है और दोनों ही बम अमेरिका ने जापाक दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराये थे. माना जाता है कि हिरोशिमा में 80 हजार और नागासाकी में 70 हजार से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी. अभी तक साफ तौर पर 8 देश परमाणु हथियार संपन्न हैं.