scorecardresearch

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को IMF ने दी बड़ी राहत, देखें दुनिया की बड़ी खबरें

IMF ने आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को बड़ी राहत दी. उसने 3 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों के हिसाब से क़रीब ढाई हज़ार करोड़ रु के पैकेज को मंज़ूरी दे दी. इस बेल आउट पैकेज के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भारत का भी शुक्रिया अदा किया. उधर IMF ने पाकिस्तान को एक बार फिर फटकार लगाई. उसने कहा कि पेट्रोल पर सब्सिडी देने से पहले पाकिस्तान सरकार ने उससे कोई राय नहीं ली. एक दिन पहले ही शहबाज़ सरकार ने कम आय वाले लोगों के लिए तेल पर सब्सिडी देने का ऐलान किया था.

IMF gave big relief to Sri Lanka which is facing economic crisis. He approved a package of 3 billion dollars i.e. about 2500 crore rupees according to Indian rupees. After this bail out package, Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe also thanked India. On the other hand, IMF reprimanded Pakistan once again. He said that the Government of Pakistan did not take any opinion from him before giving subsidy on petrol. A day before, the Shahbaz government had announced subsidy on oil for low income people.