scorecardresearch

इमरान खान की सरकार को दो टूक, बोले- सरकार जल्द करे चुनाव का ऐलान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हकीकी आजादी मार्च निकालकर शहबाज सरकार पर लगातार दबाव बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. वहीं शहबाज सरकार ने इमरान के दुश्मन माने जाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को नया आर्मी चीफ बनाकर उनकी कमजोर नस को दबा दिया है. जिससे इमरान बौखला उठे हैं. इमरान खान ने कहा कि देश को मौजूदा आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए निष्पक्ष चुनाव बेहद जरूरी है. इमरान खान ने कहा कि सरकार चुनाव में जितनी देरी करेगी, ये उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के लिए उतना ही फायेदमंद होगा, लेकिन शहबाज कैबिनेट की सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने पलटवार करते हुए कहा कि इमरान की चालाकी अवाम को समझ में आ गई है.

Imran Khan said that fair elections are very important to get the country out of the current economic crisis. Imran Khan said that the more the government delays the elections, the more it will be beneficial for his Pakistan Tehreek-e-Insaf party.