पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान एक और मुश्किल में घिर सकते हैं. दरअसल वहां के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने बयान दिया है कि इमरान के ख़िलाफ़ सैन्य अदालत में मुक़दमा चलाया जाएगा. ये मामला 9 मई को हुई हिंसा से जुड़ा है. इसी को लेकर लगातार इमरान पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
Former PM of Pakistan Imran Khan may be in another trouble. In fact, the Home Minister there, Rana Sanaullah has given a statement that the case against Imran will be tried in a military court. This case is related to the violence that took place on 9 May. Questions are constantly being raised on Imran regarding this.