scorecardresearch

Imran Khan को अदालत से 8 मामलों में मिली राहत, देखिए दुनिया की बड़ी खबरें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को ट्रस्ट मामले में बड़ी राहत मिली. उन्हें अदालत ने 8 मामलों पर 8 जून तक अग्रिम ज़मानत दे दी. जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 31 मई तक अग्रिम ज़मानत मिल गई. दरअसल इमरान उनकी पत्नी और कुछ लोगों ने अल-कादिर प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था. इस प्रोजेक्ट का मक़सद अच्छी शिक्षा के लिए अल-कादिर यूनिवर्सिटी की स्थापना करना था. लेकिन आरोप है कि यूनिवर्सिटी के लिए दान में दी गई ज़मीन के डॉक्यूमेंट के साथ हेरफेर की गई और इमरान ख़ान और बुशरा बीबी ने ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से इस ज़मीन को हड़प लिया

Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan got a big relief in the trust case. The court granted him anticipatory bail on 8 cases till 8 June. While his wife Bushra Bibi got anticipatory bail till 31 May.