इजराइल में बम धमाकों के बीच फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय चलाया. इस अभियान के तहत 212 भारतीयों को लेकर आज सुबह पहली फ्लाइट इजराइल से भारत पहुंची. दिल्ली एयरपोर्ट पर इन लोगों का स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद थे. वतन वापसी की खुशी इन लोगों के चेहरे से झलक रही थी. आंकड़ों के मुताबिक युद्ध शुरू होने से पहले इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय लोग मौजूद थे. इन सभी को वापस लाने के लिए चार्टर प्लेन का इंतज़ाम किया जा रहा है. चार भारतीयों के गाजा में भी होने की खबर है. जिन्हें वहां से निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण है. भारत सरकार की कोशिश यही है कि हर भारतीय को सुरक्षित वापस लाया जाए और इजराइल हमास के बीच चल रही जंग की बीच किसी भारतीय की जान पर आंच न आएं.
212 Indian evacuated from a war zone of Israel to Delhi under the operation Ajay. Passenger thanks to PM Modi for bringing them back.