पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) पार्टी के सांसद सैयद मुस्तफा कमाल (Syed Mustafa Kamal) ने संसद में भारत के चंद्रयान-3 का जिक्र कर अपने ही देश को आईना दिखाने का काम किया है. उन्होंने पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि भारत चांद पर पहुंच गया है लेकिन कराची के बच्चे अभी भी खुले गटर में गिरकर दम तोड़ रहे हैं.
Pakistan's Muttahida Qaumi Movement Pakistan (MQM-P) party MP Syed Mustafa Kamal has shown the mirror to his own country by mentioning India's Chandrayaan-3 in the Parliament.