रूस-यूक्रेन की इस जंग के बीच जहां दुनिया के कई देश यूक्रेन के साथ खड़े हो गए हैं. वहीं भारत अभी भी तटस्थ बना हुआ है. रूस की आलोचना न करने पर अमेरिका थोड़ा चिढ़ा जरूर है, लेकिन इससे दोनों देशों के रिश्ते पर असर नहीं हुए हैं. भारत भी इस संकट में कूटनीतिक तौर पर बेहद फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.
In the midst of this Russia-Ukraine war, where many countries of the world have stood with Ukraine. Whereas India still remains neutral. America is a bit irritated for not criticizing Russia, but this has not affected the relationship between the two countries. India is also stepping into this crisis diplomatically with great gusto.