सिंगापुर एयर शो में भारतीय एयरफोर्स ने अपना दमखम दिखाया. इस एयर शो में इंडियन एयरफोर्स की सारंग एरोबैटिक टीम आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए. दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 25 फरवरी तक चलने वाले इस एयर शो में 50 से अधिक देशों की एक हजार से अधिक रक्षा क्षेत्र की कंपनियां भाग ले रही हैं.
Indian Air Force showed its strength in Singapore Air Show. In this air show, the Sarang Aerobatic Team of the Indian Air Force performed amazing stunts in the sky.