अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की रेस में शामिल भारतीय मूल के राजनेता विवेक रामास्वामी ने चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय पारिवारिक मूल्यों का ज़िक्र किया उन्होंने हिंदू धर्म में आस्था को सबसे ऊपर बताया. रामास्वामी ने कहा कि उनकी आस्था ने ही उन्हें इस उम्मीदवारी तक पहुंचाया है. उन्होंने यह बातें चुनाव अभियान के दौरान आयोवा में आयोजित फ़ैमिली फ़ोरम में कहीं. इस कार्यक्रम में वो अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे. विवेक रामास्वामी के मुताबिक उनके माता-पिता ने हमेशा सिखाया कि परिवार ही नींव है. शादी बहुत ही पवित्र रिश्ता है और अपने माता-पिता का भी सम्मान करना चाहिए. विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से रेस में शामिल हैं हालांकि पार्टी ने अभी तक अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है.
Indian-American Vivek Ramaswamy, who is contesting the presidential election, intensified his campaign in America, see more news