scorecardresearch

Indian Delegation in US: दुनिया में भारत की गूंज! भारतीय डेलिगेशन ने किया पाक के आतंक का पर्दाफाश, शशि थरूर के जवाब विपक्ष नाखुश क्यों? जानिए

भारतीय सांसदों के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने विदेश दौरे पर पाकिस्तानी आतंक का पर्दाफाश किया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सीज़फायर के लिए अमेरिका का दबाव पाकिस्तान पर था, भारत पर नहीं, क्योंकि "हम युद्ध नहीं चाहते, हम विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।" डीएमके सांसद कनिमोझी ने भारत की राष्ट्रभाषा को "विविधता में एकता" बताया।