scorecardresearch

Mango Fest: अमेरिका में भारतीय आमों का जलवा... वाशिंगटन डीसी में लगा अनोखा मैंगो फेस्ट

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में भारतीय आमों का एक विशेष मेला आयोजित किया गया. इस आयोजन को 'मैंगो टेस्टिंग फेस्ट' नाम दिया गया था, जहाँ अमेरिकी निवासियों को भारत के विभिन्न प्रकार के आमों का स्वाद चखने का अवसर मिला. दशहरी, चौसा, लंगड़ा और मलिका जैसी भारतीय आमों की किस्मों ने उपस्थित लोगों के बीच काफी प्रशंसा बटोरी.