scorecardresearch

Turkey Azerbaijan Tourism: बुरा फंसा तुर्की-अज़रबैजान, भारतीय कंपनियों ने रोकी बुकिंग, टूरिज्म पर बड़ा संकट

भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने तुर्की और अज़रबैजान के ट्रैवल पैकेज पर रोक लगा दी है। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय सैलानी बड़ी संख्या में इन देशों में जा रहे थे, 2024 में अज़रबैजान में 2,43,589 और तुर्की में 3,30,000 से ज़्यादा भारतीय पहुंचे थे। वर्ल्ड ट्रैवेल एंड टूरिज्म काउन्सिल के मुताबिक, 2023 में पर्यटन का तुर्की की जीडीपी में 12% और अज़रबैजान की जीडीपी में 10% योगदान था।