scorecardresearch

Dust Footwear: धूल से बने फुटवेयर! क्या है ये नई तकनीक ? जानिए सबकुछ

अमूमन लोग धूल और गंदगी से बचने के लिए पैरों में फुटवेयर पहनते हैं. लेकिन अब धूल से ही फुटवेयर तैयार किए गए हैं. लंदन की रेवेंस यूनिवर्सिटी के एक 21 वर्षीय डिज़ैन ग्रैजुएट ने घर में मौजूद धूल मिट्टी से फुटवेयर तैयार किए हैं. उन्होंने घर पर मौजूद धूल को रीसाइकल करके उसे एक नया रूप दिया. इसके लिए सबसे पहले धूल और गंदगी को वैक्यूम क्लीनर से इकट्ठा किया गया. फिर धूल से मोटे कंकर निकाले गए और बची हुई धूल को चपटा करके गर्म किया गया ताकि बैक्टीरिया और अशुद्धियां निकल सकें. इसके बाद उस धूल से एक खास तरह की फैब्रिक तैयार होती है, जिसे सिलकर या लैटिक्स के जरिए मजबूत और टिकाऊ चप्पलों में बदला जाता है. इस प्रोजेक्ट का नाम डन एंड डस्टर है. फिलहाल तैयार प्रोटोटाइप रोजाना पहनने के काबिल नहीं है, लेकिन यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत है. यह प्रोटोटाइप कचरे को एक संसाधन के तौर पर देखता है. एक शख्स का मानना है कि यह भविष्य में अन्य सामग्रियों से बने उत्पादों का एक मजबूत विकल्प हो सकता है और यह एकत्रित कचरे को एक नया जीवन देता है. यह फैशन में बढ़ते एको फ्रेंड्ली प्रोडक्ट्स के चलन के लिहाज से एक अच्छा प्रॉडक्ट हो सकता है. यह धूल से बना टेक्सटाइल पैकेजिंग या फर्निचर के लिए भी कारगर हो सकता है.