हमास(Hamas) के खात्मे का बाद इजरायल(Israel) ने अपना पूरा फोकस हिजबुल्ला(hezbollah) की तरफ शिफ्ट कर दिया है. हिजबुल्ला को मिट्टी में मिलाने के लिए इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में जमीनी एक्शन की शुरूआत कर दी है. ऐसे में सवाल है कि इजरायल की जमीनी कार्रवाई के बाद लेबनान में क्या हालात है. इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के 2 दर्जन गांवों को खाली करने की चेतावनी जारी की है. वहीं हिजबुल्ला ने दावा किया कि वो इजरायली सेना के साथ मजबूती से लोहा ले रहा है और उन्हें आगे बढ़ने से रोक रहा है.