scorecardresearch

Russia-Ukraine War Updates: रूसी फौज ने अपने ही सैनिकों पर किया हमला, देखें रूस-यूक्रेन जंग की बड़ी खबरें

रूस-यूक्रेन जंग के 77 दिन बीतने के बाद भी इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये जंग किस मोड़ पर खत्म होगी. रूस अमेरिका को जंग लंबा खींचने का जिम्मेदार मान रहा है तो वहीं अमेरिका का कहना है कि खुद पुतिन नहीं चाहते की जंग को जल्द खत्म हो. रूस-यूक्रेन जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन की सेना को एक और झटका लगा है. यूक्रेन का दावा है कि रूसी सैनिकों को उनकी ही सेना ने गलती से मार दिया. रूसी सेना ने अपने सैनिकों पर फ्लेमथ्रोवर से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. देखें रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी बड़ी खबरें.

Even after 77 days, there seems no end in sight to the Russia-Ukraine war. As per the latest reports, Russian forces have mistakenly attacked their own soldiers. Watch this video for more updates on the Russia-Ukraine war.