चमचमाती रोशनी से रौशन ये वो शहर है जहां क्रिसमस का बुखार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कहीं झालरों से सड़कें पटी हुई हैं. तो कहीं क्रिसमस ट्री खूबसूरती की एक अलग छटा बिखेर रहा है. लंदन में आम दिनों में जितनी खूबसूरत दिखती है उससे कई गुना ज्यादा इन रंगीन रोशनियों में दिख रही है.
Christmas preparations in full swing in London, streets started getting decorated with colorful lights.