scorecardresearch

Maldives के विपक्षी दलों ने किया भारत का समर्थन, देखें दुनिया की बड़ी खबरें

भारत और मालदीव के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच मालदीव की दो विपक्षी दलों ने भारत का समर्थन किया है. मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी और द डेमोक्रेट्स पार्टी ने कहा कि मौजूदा मुइज्जू सरकार का भारत विरोधी रुख चिंताजनक है. मालदीव की विपक्षी दलो का मानना है कि, भारत मालदीव का हमेशा से सहयोगी और साझेदार रहा है. ऐसे में भारत से तनावपूर्ण रिश्ते मालदीव के लिए हानिकारक हैं.

Amidst the tense relations between India and Maldives, two opposition parties of Maldives have supported India. Maldives Democratic Party and The Democrats Party said that the anti-India stance of the current Muizzu government is worrying.