scorecardresearch

भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, बनीं पहली महिला सिख जज

भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है. मनप्रीत मोनिका अमेरिका में पहली महिला सिख न्यायाधीश बन गई हैं. मोनिका सिंह ने टेक्सास में लॉ नंबर 4 में हैरिस काउंटी सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है. मनप्रीत 20 साल के एक पेशेवेर वकील के साथ ही कई नागरिक अधिकार को लेकर एक्टिव रही हैं. उनके पिता 70 के दशक के शुरुआत में भारत से अमेरिका चले गए थे.

Indian-origin Manpreet Monika Singh has become the first female Sikh judge in America. By doing this, Monika Singh has created history. His father had migrated to America from India in the early 70s.