अल्बानिया से एक असाधारण कहानी सामने आई है, जहां एक 24 वर्षीय लड़की मरजाना कोसिको सांसद चुनी गई है. मरजाना बचपन से ही बकरियां चराती और सैलानियों को गाइड करती रही है. वह कोमानी झील के लिए पहली गाइड थी और पर्यटकों के लिए अनुवाद का काम भी करती थी. मरजाना के पास कूटनीति और इंटरनेशनल रिलेशन की डिग्री है और वह पांच भाषाएं बोलती है. अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने उन्हें अपने नए सांसदों की टीम में शामिल किया है. मरजाना अपने नए रोल के लिए खुश है, लेकिन कहती है कि "कुछ नया करने की जरूर चाहत है मगर 1 दिन वो अपनी प्यारी बकरियों के पास जरूर लौटेंगी" वह पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी रही है और अल्बानिया में पर्यटन में वृद्धि देखी है, लेकिन प्रदूषण और बिजली जैसी चुनौतियों का भी सामना करती है. मरजाना 12 सितंबर को संसद में अपनी नई भूमिका शुरू करने के लिए तैयार है.