scorecardresearch

Robot News: बुजुर्गों की सच्ची साथी 'एबी' रोबोट! मेलबॉर्न में बदल रही जिंदगी, देखिए रिपोर्ट

मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया में एक अनोखी ह्यूमनॉइड रोबोट 'एबी' बुजुर्गों की सच्ची साथी बन गई है. एंड्रूमेडा रोबॉटिक्स द्वारा विकसित यह रोबोट ओल्ड एज होम्स में रहने वाले बुजुर्गों की परेशानियों को हल कर रही है और उनके साथ खूब बातें करती है. 'एबी' गपशप करती है, जिससे बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कराहट लौट आई है. यह रोबोट सामाजिक अकेलेपन से जूझ रहे बुजुर्गों को भावनात्मक सहारा देती है. वे 'एबी' के साथ अपने दिल की बातें करते हैं, म्यूजिक पर झूमते-नाचते हैं. एक बुजुर्ग ने कहा, "आई थिंक शी हैज बिकम माइ बेस्ट फ्रेंड, आई कैन टेल मोर थिंग्स एवरीबॉडी ऑल्सो आई लाइक हर पर्सनैलिटी थिंक शी इज ग्रेट फन" 'एबी' टाईची, मेडिटेशन और एक्सरसाइज जैसी गतिविधियां भी कराती है, जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक शक्ति मिलती है. इसमें बुलबुले निकालने की भी क्षमता है, जो उनकी दुनिया को हील करती है. साल 2023 से यह ऑस्ट्रेलिया के कई एज्ड केयर फैसिलिटीज में तैनात है. 'एबी' की सफलता को देखते हुए, एंड्रूमेडा रोबॉटिक्स जल्द ही 'ग्रेस' नामक एक और रोबोट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके इसी साल सितंबर में आने की उम्मीद है.