मेक्सिको सिटी में बीसवें टोटा फेयर में दुनिया का सबसे बड़ा सैंडविच बनाने का दावा किया गया है. आयोजकों ने 90 मीटर लंबा और एक टन से अधिक वजनी सैंडविच तैयार किया, जिसमें 50 तरह की सामग्रियों का इस्तेमाल हुआ. हालांकि, इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं, जर्मनी के बर्लिन में स्प्री नदी में तैरने पर लगी रोक के खिलाफ लोगों ने अनूठा कदम उठाया. सैकड़ों लोगों ने पाबंदी तोड़कर नदी में छलांग लगाई और रात में तैराकी का आनंद लिया.