scorecardresearch

Miami में सूरज का कहर! 35 डिग्री तापमान में लोग पहुंचे समंदर किनारे

मियामी के लोगों को इन दिनों भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग समुद्र किनारे पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि गर्मी ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में वे खुद को राहत देने के लिए समुद्र किनारे समय बिता रहे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि "ये गर्मी उन्हें सूरज के जमीन पर आने का एहसास करा रही है" मौसम विभाग के अनुसार, चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं है.