पड़ोसी देश म्यांमार की सेना के कुछ और सैनिक भागकर भारत पहुंच गए. उन्होंने मिजोरम में शरण ली. असल में पिछले तीन हफ़्तों से म्यांमार की सेना और विरोधी गुट PDF के बीच लड़ाई छिड़ी हुई है. ऐसे में PDF लगातार सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. इससे पहले म्यांमार के कई नागरिक भी भारतीय सीमा में घुस आए थे.