scorecardresearch

New York News: न्यूयॉर्क के 100 साल पुराने आइसक्रीम पार्लर और जानवरों के मसीहा की कहानी, देखिए ये रिपोर्ट

अमेरिका के न्यूयॉर्क के फॉरस्टिल इलाके में एडी स्वीट शॉप नाम का एक 100 साल पुराना आइसक्रीम पार्लर है. यह दुकान अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर चुकी है. यह आइसक्रीम के लिए मशहूर है और न्यूयॉर्क की भीषण गर्मी में लोगों को राहत देती है. यहाँ आइसक्रीम पारंपरिक तरीके से बनाई जाती है और 80 साल पुराना रेफ्रीजिरेटर अभी भी चालू हालत में है. साथ ही, अमेरिका के न्यू जर्सी में एक छात्र जानवरों की मदद के लिए अनोखी मुहिम चला रहा है.