scorecardresearch

North Pole Marathon: उत्तरी ध्रुव पर किया गया मैराथन का आयोजन, बर्फीले ट्रैक पर धावकों ने लगाया दौड़

उत्तरी ध्रुव पर एक मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यह दौड़ धरती के उत्तरी ध्रुव पर बर्फीले और फिसलन भरे माहौल में हुई. इस चुनौतीपूर्ण वातावरण में सांस लेने में भी काफी दिक्कतें आईं, लेकिन प्रतिभागियों ने हिम्मत और हौसले का प्रदर्शन किया. चारों तरफ फैले बर्फ के अथाह समुद्र के बीच महिला और पुरुष धावकों ने शरीर और बाहरी तापमान के बीच तालमेल बिठाते हुए यह अनोखी रेस पूरी की. एक प्रतिभागी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "इट वास् नॉट इजी बट इट वास् ए फन रन अक्चअली या आई एन्जोएड इट." इस दौड़ को पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए यह एक रोचक, यादगार और एडवेंचर से भरी याद बन गई.