scorecardresearch

Northern Beijing में बाढ़-भूस्खलन का कहर, ड्रोन से पहुंचाई जा रही मदद, देखिए

उत्तरी बीजिंग में इन दिनों बाढ़, बारिश और भूस्खलन से गंभीर स्थिति बनी हुई है. बड़े स्तर पर राहत बचाव का काम जारी है. प्रभावित लोगों को खतरे वाली जगहों से निकालकर शेल्टर्स में पहुंचाया जा रहा है. आपदा राहत टीम की ओर से पहुंचाई जा रही मदद उन पीड़ितों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो दूरदराज के इलाकों में फंसे हैं. जिन तक रास्तों के सहारे सहायता मुश्किल से पहुंच पा रही है, ऐसे में आपदा की स्थिति में ड्रोन ही इनके लिए मानो सब कुछ है. बीजिंग में ड्रोन के जरिए एक प्रभावित टांगशिप की 21 जगहों पर 3000 से ज्यादा सप्लाई पैकेज पहुंचाए गए हैं. प्रशासनिक मशीनरी ने प्रभावितों को जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए ड्रोन के साथ पुलिस और फायर फाइटर्स भी तैनात किए हैं. सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला है और कई तरीकों से फंसे लोगों को रेस्क्यू किया है. चावह देह और चावह बाईं जैसी नदियां खतरे के निशान पर बह रही हैं.