scorecardresearch

Guinness World Record: 26 घंटे से ज्यादा तक गाते रहे गाना, चैरिटी के लिए बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

उत्तरी आयरलैंड के आर्मा में एक संगीतकार ने अपने अनूठे प्रदर्शन से गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. यह रिकॉर्ड एक स्ट्रीट शो के दौरान बनाया गया, जहाँ लगातार 26 घंटे से ज्यादा समय तक संगीत का प्रदर्शन किया गया. गिटार वादक मार्टिन राफ्टरी ने इस कीर्तिमान को स्थापित किया, जिसमें उन्होंने सबसे लंबे बस्तिंग सेशन का रिकॉर्ड कायम किया.