scorecardresearch

Myanmar Earthquake: म्यांमार में इंडिया का ऑपरेशन ब्रह्मा... NDRF, फूड और एंबुलेंस, भारत ने म्यांमार को अब तक क्या-क्या दिया?

28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आई विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने म्यांमार को सहायता प्रदान करने के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया, जिसके तहत आर्मी नेवी एयर फोर्स एनडीआरएफ़ के टीम भूकंप प्रभावितों की मदद में लगातार जुटी हुई है. अब तक नौसेना जहाजों और एयर फोर्स के मालवाहक विमानों से सैकड़ों टन राहत सामग्री और दवाई पहुंचाई जा चुकी है.