ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी लगातार जारी है. अब तक 776 भारतीय सकुशल अपने देश वापस लाए गए हैं. हाल ही में एक चार्टर्ड फ्लाइट से 256 भारतीय छात्रों की दिल्ली में सुरक्षित वतन वापसी हुई है. ईरान-इजराइल संघर्ष के बावजूद सरकार नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए लगातार काम कर रही है.