scorecardresearch

Pak Economy Crisis: पाकिस्तान में नेताओं-मंत्रियों के खर्चों में हुई कटौती, शहबाज सरकार ने किया ऐलान

पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में मिनी बजट पास होने के बाद शहबाज शरीफ ने बची खुची कसर भी पूरी कर दी.इस बिल के पास होने के बाद पाकिस्तान अवाम पर शहबाज सरकार ने महंगाई बम फोड़ दिया.प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बुधवार रात सरकारी खर्च में कटौती का ऐलान करके महंगाई से जूझ रही अवाम पर मरहम लगाने की कोशिश की है.लेकिन हैरानी की बात ये है कि प्रधानमंत्री शहबाज ने सबके खर्चों में तो कटौती कर दी. लेकिन मुल्क बनने के बाद से अब तक करीब आधा वक्त देश चला चुकी ताकतवर फौज के बजट पर शहबाज शरीफ के मुंह से एक लफ्ज नहीं निकला.

Prime Minister Shahbaz Sharif has tried to give relief to the people who are struggling with inflation by announcing a cut in government expenditure on Wednesday night. Watch the Video To Know More.