scorecardresearch

पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा पर बवाल, 6 साल में जमा की 12 अरब से ज्यादा की संपत्ति

पाकिस्तान कंगाली और बदहाली से जूझ रहा है. लेकिन उनके आर्मी अफसर मालामाल हैं. आर्मी चीफ जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. लेकिन उससे पहले एक खुलासे से हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि जनरल बाजवा के परिवारवाले और रिश्तेदार उनके 6 साल के कार्यकाल में अरबपति हो गए और उन्होंने 12 अरब से ज्यादा की संपत्ति जमा कर ली. ऐसे में सवाल है कि जनरल बाजवा के पास बेशुमार दौलत कहां से आई.

Pakistan is struggling with poverty and misery. But their army officers are rich. Army Chief General Bajwa is retiring on 29 November. But before that a revelation has created a stir. A Pakistani website has claimed that the family and relatives of General Bajwa became billionaires during his 6-year tenure and accumulated assets worth more than 12 billion. In such a situation, the question arises that from where did the immense wealth of General Bajwa come.