scorecardresearch

पाकिस्तान सरकार आतंकियों के जरिए आम लोगों पर करा रही हमले, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने UN में उठाया मुद्दा

UN में एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खुल गई. POK में बिगड़ते मानवाधिकार के हालात पर वहां के राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने ये मुद्दा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में उठाया. ये बैठक स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में हुई. जिसमें ये बताया गया कि गिलगित बाल्टिस्तान में पाकिस्तान सरकार आतंकियों के ज़रिए आम लोगों पर हमले करवा रही है. खासकर छात्रों पर, क्योंकि वो अपने मौलिक अधिकार की मांग कर रहे हैं. वहीं POK के इन राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि वहां कई किताबों और नक्शों पर बैन लगा दिया गया है और लोगों को उनके इतिहास के बारे में पढ़ने की इजाज़त नहीं है.

Pakistan's secret has been exposed once again in the UN. On the worsening human rights situation in POK, the political activists there raised this issue in the meeting of the United Nations Human Rights Council. This meeting took place in Geneva, Switzerland. In which it was told that in Gilgit Baltistan, the government of Pakistan is getting attacks on common people through terrorists. Especially on the students, because they are demanding their fundamental rights. At the same time, these political activists of POK also said that many books and maps have been banned there and people are not allowed to read about their history.