scorecardresearch

लगातार बिगड़ रहे हैं पाक के हालात, बंदरगाह पर फंसे 9 हजार कंटेनर

कंगाली के कगार पर खड़े पाकिस्तान में जरूरी सामानों की गंभीर किल्लत का खतरा पैदा हो गया है. विदेशों से माल लेकर पाकिस्तानी बंदरगाहों पर पहुंचे 9000 से अधिक कंटेनर फंस गए है. क्योंकि पाकिस्तान के पास इन कंटेनरों के बदले चुकाने के लिए पैसे नहीं है. जानकारों का मानना है कि इससे पाकिस्तान में महंगाई और भुखमरी की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है. पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक के पास महज 4.4 बिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है. जिसमें सिर्फ तीन हफ्ते के लिए जरूरी वस्तुओं का आयात किया जाता सकता है.

Standing on the verge of bankruptcy, there is a danger of serious shortage of essential goods in Pakistan. More than 9000 containers carrying goods from abroad have got stuck at Pakistani ports. Because Pakistan does not have the money to pay for these containers. Experts believe that due to this, the problem of inflation and starvation in Pakistan can increase further. The Central Bank of Pakistan has foreign exchange reserves of just $4.4 billion. In which only essential items can be imported for three weeks.