फिलिस्तीनी का लोकप्रिय आइसक्रीम पार्लर काज़म अब संयुक्त अरब अमीरात में खुल गया है. अपने बेमिसाल स्वाद के लिए काज़म आइसक्रीम पार्लर ने ग्राहकों के दिलों में अपनी पहचान बनाई है. स्वाद और मिठास का यह सिलसिला 1950 में गाजा की गलियों में शुरू हुआ था. तब से काज़म आइसक्रीम का जायका कई पीढ़ियों के लिए यादों की मिठास बन गया है.