scorecardresearch

Palestinian: फिलिस्तीनी आइसक्रीम पार्लर 'काज़म' का यूएई में हुआ शानदार शुरुआत... 1950 में शुरू हुआ था स्वाद का सफर

फिलिस्तीनी का लोकप्रिय आइसक्रीम पार्लर काज़म अब संयुक्त अरब अमीरात में खुल गया है. अपने बेमिसाल स्वाद के लिए काज़म आइसक्रीम पार्लर ने ग्राहकों के दिलों में अपनी पहचान बनाई है. स्वाद और मिठास का यह सिलसिला 1950 में गाजा की गलियों में शुरू हुआ था. तब से काज़म आइसक्रीम का जायका कई पीढ़ियों के लिए यादों की मिठास बन गया है.