scorecardresearch

पाकिस्तान में आटे के लिए हाहाकार, लोग रोटी के लिए कर रहें जंग

पाकिस्तान में इंसानों की वखत जानवरों से ज्यादा नहीं रह गई है. अगर आपको ये सच्चाई देखनी हो तो पाकिस्तान से आ रही इन तस्वीरों को देखिए. इंसानियत को मुंह चिढ़ाने वाली ये तस्वीरें पाकिस्तान की सूरते हाल बता रही हैं. जहां एक तरफ पाकिस्तान में आटे के लिए हाहाकार मचा हुआ है. वहीं पुलिस वाले गाड़ी में भरकर आटा अपने घर ले जा रहे हैं. पाकिस्तान की इस दूसरी तस्वीर में आटे के लिए मारामारी हो रही है. लोग एक दूसरे पर टूट पड़ रहे हैं. जबकि तीसरी तस्वीर में लाइन में खड़े लोग सस्ता आटा लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Where on one hand there is an outcry for flour in Pakistan. On the other hand, the policemen are taking the flour to their homes by filling it in the car. In this second picture of Pakistan, there is a fight for flour.