scorecardresearch

Peru में 1000 साल पुराने डॉगी को मिला राष्ट्रीय विरासत का दर्जा, जानिए इतिहास

पेरू में चिरिबाया नस्ल के डॉगी को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में मान्यता दी गई है. दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में यह खास डॉगी देश की सांस्कृतिक विरासत की पहचान है. पेरू की संसद ने डॉगी की इस नस्ल के संरक्षण के लिए एक मत से प्रस्ताव पारित करके इसे देश की सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दिया है. यह डॉगी नस्ल 1000 साल पुरानी है. इस डॉगी का संबंध पेरू की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति से है. दक्षिणी पेरू में चिरिबाया शफर डॉगी की 900 से 1300 साल पुरानी मम्मियां मिली हैं. इन खोजों से पुष्टि हुई है कि ये डॉगी उस समय के चिरिबाया समुदाय के लोगों के साथ रहे हैं. चिरिबाया संस्कृति 900 से 1350 ईसवी तक पेरू के दक्षिणी तट और उत्तरी चिली में फली फूली. प्राचीन काल में ये डॉगी मुख्य रूप से इंसानों का साथी था, जो मछली पकड़ने, शिकार करने और दक्षिण अमेरिका के ऊंटों को चराने में मनुष्यों की मदद करता था.