scorecardresearch

PM Modi का China में ग्रैंड वेलकम, तियानजिन में दिखी 'मिनी इंडिया' की झलक

पीएम मोदी चीन के शहर तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। यहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर तियानजिन में 'मिनी इंडिया' की झलक देखने को मिली. पारंपरिक अंदाज में लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत किया. शास्त्रीय संगीत और भरतनाट्यम जैसी भारतीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें पीएम मोदी ने रुककर देखा और उनकी प्रशंसा की. भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी को अपने बीच पाकर उत्साह दिखाया. पीएम मोदी ने बच्चों और बड़ों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की और उनका अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने बच्चों को दुलार भी किया. विदेशों में भारतीय संस्कृति की ऐसी झलक हर भारतीय को गर्व महसूस कराती है. पीएम मोदी अब शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह स्वागत भारतीय संस्कृति और भारतवंशियों के जुड़ाव को दर्शाता है.