scorecardresearch

PM Modi Japan Tour: भारत से हजारों मील दूर टोक्यो में दिखा 'छोटा हिंदुस्तान', PM मोदी का भव्य स्वागत!

प्रधानमंत्री मोदी जापान यात्रा पर टोक्यो पहुंचे। वहाँ उनका भव्य स्वागत हुआ. होटल की लॉबी में भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक दिखी. हाथों में तिरंगा लिए और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए प्रवासी भारतीयों ने उनका अभिनंदन किया. पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य और संगीत के साथ कलाकारों ने प्रदर्शन किया. जापानी लोगों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया. राजस्थानी पोशाक पहने जापानी महिलाओं ने राजस्थानी लोकगीत सुनाए और हिंदी भाषा के प्रति अपना रुझान दिखाया. जापानी कलाकारों ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए. कुछ जापानी नागरिकों ने गायत्री मंत्र और शांति पाठ भी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आत्मीयता से मुलाकात की, खासकर बच्चों से बातचीत की.