प्रधानमंत्री मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैको पहुंचे हैं. पोर्ट ऑफ स्पेन में त्रिनिदाद और टोबैको की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद दिसेसन ने अपने 38 मंत्रियों और चार सांसदों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री त्रिनिदाद टोबैको में रह रहे प्रवासी भारतीयों से भी मिले. प्रधानमंत्री ने त्रिनिदाद टोबैको की राजधानी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया और कहा कि यहां मौजूद कई लोगों के पूर्वज बिहार से आए हैं. बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है. इस दौरान पारंपरिक कलाकारों ने उनका स्वागत किया और भोजपुरी चौताल गीत सुनाया.