इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ को आतंकी संगठन घोषित किया जा सकता है. शहबाज सरकार ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. पाकिस्तान के कैबिनेट मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इस बात के पुख़्ता सबूत हैं कि इमरान ख़ान की पार्टी आतंकियों को पनाह दे रही है.
Imran Khan's party Pakistan Tehreek-e-Insaf can be declared a terrorist organization. The Shahbaz government has completed its preparations. Pakistan's cabinet minister Rana Sanaullah said that there is strong evidence that Imran Khan's party is giving shelter to terrorists.