scorecardresearch

Ram Mandir की Pran Pratishtha के दिन New York में भी भव्य उत्सव मनाने की तैयारी, किए जा रहे हैं खास इंतजाम

देश ही नहीं विदेश में भी प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने की तैयारी है. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां हिंदू समुदाय के साथ-साथ आम नागरिक भी रामलला के आगमन का इंतजार कर रहे हैं. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि, प्राण प्रतिष्ठा के दौरान न्यूयॉर्क में भी भव्य उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है.

There are preparations to celebrate Pran Pratistha not only in the country but also abroad. Special arrangements are being made for the consecration of Lord Shri Ram in New York City, America. Here, along with the Hindu community, common citizens are also waiting for the arrival of Ram Lalla.