scorecardresearch

Pakistan के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में शराब और मांस पार्टी, सिख समुदाय ने की कड़ी निंदा

पाकिस्तान में एक बार फिर अल्पसंख्यकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में शराब और मांस पार्टी होने के दावे से बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख सिख समुदाय के लोग इसलिए भी हैरान हैं, क्योंकि पार्टी में करतारपुर गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह भी मौजूद थे. दुनियाभर में फैले सिख समुदाय ने इस वीडियो की कड़ी निंदा की है.

Once again a case of playing with the sentiments of minorities has come to light in Pakistan. There is an uproar over the claim of a liquor and meat party at Kartarpur Sahib Gurdwara, the holy religious place of Sikhs.