scorecardresearch

Rat Menace In Pakistan Parliament: पाकिस्तान की संसद में चूहों ने मचाया गदर, घबराए और परेशान घूम रहे सांसद

आतंक को स्पॉन्सर करने वाला पाकिस्तान (Pakistan) अब खुद चूहों के आतंक से (Rat Menace In Pakistan Parliament) परेशान है. पाकिस्तान की संसद में चूहों ने ऐसा गदर मचाया है कि तमाम सांसद घबराएं और परेशान घूम रहे हैं. गधे पालने के मामले में रिकॉर्ड बनाने के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan ) बिल्लियों की फौज तैयार कर रहा है.