scorecardresearch

Tanzania में भारी बारिश के बाद चलाया गया राहत और बचाव अभियान, न्यूज एक्सप्रेसवे में देखिए दुनिया की बड़ी खबरें

अफ़्रीकी देश तंज़ानिया में भारी बारिश के बाद राहत और बचाव अभियान चलाया गया. दरअसल इस बारिश से कई इलाक़े बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. मकानों और सड़कों को नुक़सान पहुंचा है. साथ ही कई गाड़ियां भी इस सैलाब की चपेट में आईं हैं. वहीं तंज़ानिया में कई इलाक़ों का संपर्क आपस में कट चुका है.

Relief and rescue operations were conducted after heavy rains in the African country Tanzania. In fact, due to this rain many areas have become affected by floods. Houses and roads have been damaged...and many vehicles have also been hit by this flood. At the same time, many areas in Tanzania have been cut off from each other.